जून में आयोजित होगी पवित्र आदि कैलाश यात्रा- निगम ने तैयारियां की तेज- इस बार 16 दल बनेंगे यात्रा का हिस्सा

जून में आयोजित होगी पवित्र आदि कैलाश यात्रा- निगम ने तैयारियां की तेज- इस बार 16 दल बनेंगे यात्रा का हिस्सा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस बार जून में पवित्र आदि कैलाश यात्रा होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम वर्ष 1994 से आदि कैलाश यात्रा का संचालन कर रहा है तब से ये यात्रा अनवरत चल रही है मगर बीते 2020 से यात्रा का संचालन नहीं हो पाया था मगर इस बार निगम यात्रा के संचालन को लेकर तैयारियों में जुटा है।

निगम की पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्षों में यात्रा का संचालन नहीं हो सका था मगर इस वर्ष जून माह में यात्रा के संचालन पर विचार किया जा रहा है जिसमें करीब 16 दल प्रतिभाग करेंगे और मई माह में निगम की रैकी टीम यात्रा मार्गो की स्थिति व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये रवाना होगी।
लता बिष्ट ने कहा अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो निगम इस बार आदि कैलाश यात्रा का संचालन करेगा।

उत्तराखंड