रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- यूं तो कुमाऊं में खड़ी होली का इतिहास सदियों पुराना है वैसे तो कुमाऊनी होली के 3 प्रारूप हैं बैठकी होली,खड़ी होली और महिला होली।
लेकिन खड़ी होली विशुद्ध रुप से ग्रामीण अंचलों में फली फूली है और इसकी वास्तविक झलक केवल गांवों में मिलती है।
चूंकि हमारी परम्परायें काफी समृद्ध हैं और ग्रामीण अंचलों से निकलकर खड़ी होली की थिरकन को अधिक से अधिक लोग देंखे समझे और हमारी संस्कृति की प्रगाड़ता को समझें इसके लिये युगमंच सदा से प्रयत्नशील रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी युगमंच 13 से 19 मार्च तक नैनीताल में 26वें होली महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है जिसमें 13 मार्च को कुमाऊं अंचल की सबसे प्रसिद्ध काली कुमाऊं के लड़ीधूरा सांस्कृतिक मंच की 40 सदस्यीय होल्यारों की टीम माटी की सौंधी सुगंध के साँथ नयना देवी मंदिर से गीत,संगीत व नृत्य के समावेश के साँथ समा बांधेंगे।