उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान आज- विधानमंडल दल की बैठक में होगा फैसला

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान आज- विधानमंडल दल की बैठक में होगा फैसला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर आज तस्वीर साफ हो जायेगी।बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में सर्व सम्मति से सूबे के नए सीएम का चयन किया जायेगा।
आज शाम करीब 5 बजे के बाद होगा नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।
केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी बैठक में शामिल होंगी इसके अलावा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी के सभी 47 विधायक और लोकसभा के 5 और राज्यसभा के 2 सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री और सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
बैठक में नेता सदन के चयन के बाद राजभवन में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा।
आपको बता दें मुख्यमंत्री की रेस में है कई नाम शामिल है:-
कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
सतपाल महाराज
धन सिंह रावत
ऋतु खंडूड़ी
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट
सांसद अनिल बलूनी के नाम चर्चाओं में हैं।

उत्तराखंड