



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे सियासी घमासान व गुटबाजी अब खुलकर नजर आ रही है नेता अपनी हार का ठिकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को मिली हार के बाद नेताओं की गुटबाजी भी देखने को मिल रही है नैनीताल में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रामनगर विधानसभा से पराजित प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह पाल ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि हम लोग अपनी गलतियों के चलते जीती बाजी हार गये हैं लिहाजा अब संगठित होकर पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

पाल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की तारीफ करते हुवे कहा कि पार्टी को मिली हार की वजह यादव नहीं है और उनके ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है जो गलत है जबकि उन्होंने चुनाव के दौरान शानदार मैनेजमेंट का परिचय दिया और सभी जगहों पर जाकर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।
महेंद्र पाल ने कहा मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अनाज योजना इस चुनाव में बड़ी वजह रही कि जनता ने भाजपा को वोट किया वरना पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में था।
पाल ने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी और पार्टी चाहेगी तो वो लोकसभा चुनाव में नैनीताल से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता गोपाल बिष्ट सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।





