कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने “मिशन अतिथि” के तहत दो दिवसीय पर्यटन पुलिस प्रशिक्षण का किया शुभारंभ- पर्यटकों के साँथ मित्रवत व्यवहार अपनाने के दिये निर्देश

कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने “मिशन अतिथि” के तहत दो दिवसीय पर्यटन पुलिस प्रशिक्षण का किया शुभारंभ- पर्यटकों के साँथ मित्रवत व्यवहार अपनाने के दिये निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आगामी पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस महकमे में तैयारियां शुरु हो गई हैं।
सुगम पर्यटन व सुरक्षित पर्यटन को लेकर विभाग द्वारा बनाई गई “मिशन अतिथि” योजना के तहत आज मंडल के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल पुलिस लाइन में दो दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सभी 6 जनपदों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने अधिकारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि नैनीताल सहित कुमाऊं परिक्षेत्र में आने वाले सैलानियों के साँथ मित्रवत व्यवहार रखें और उनका उचित मार्गदर्शन व सुरक्षित माहौल दें जिससे कि वो यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकें और अपने साँथ खूबसूरत यादों को ले जायें।
डीआईजी भरणे ने कहा सभी पुलिस चौकियों में समस्त पर्यटक स्थलों की जानकारी से संबंधित पंपलेट छपवाकर रखें तथा सभी पर्यटक स्थलों पर प्रीपेड बूथ का संचालन करें जिसमें क्षेत्र के समस्त होटल संचालकों व टैक्सी संचालकों के नामो की लिस्ट चस्पा हो ताकि किसी भी पर्यटक को असुविधा ना हो।

उत्तराखंड