



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- न्यायालयों द्वारा दंडित उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे 175 कैदियों की रिहाई होने जा रही है।
प्रमुख सचिव गृह आर के सुधांशु ने अच्छे आचरण के आधार पर कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किये हैं।
इसमें क्रमशः –
जिला कारागार देहरादून से 23 कैदी
संपूर्णानंद शिविर सितारगंज ऊधमसिंह नगर जेल से 29 कैदी
जिला कारागार हरिद्वार से 64 कैदी
केंद्रीय कारागार सितारगंज ऊधमसिंह नगर से 53 कैदी
जिला कारागार पौड़ी से 1 कैदी
जिला कारागार चमोली से 1 कैदी
जिला कारागार बरेली उत्तर प्रदेश से 2 कैदी
केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश से 2 कैदी





