उत्तराखंड रोडवेज बसों के किराये में 5 से 10 रुपये तक बढ़ोतरी

उत्तराखंड रोडवेज बसों के किराये में 5 से 10 रुपये तक बढ़ोतरी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है। दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम के मुताबिक हाईवे पर टोल टैक्स 10 से 20% बढ़ने की वजह से उत्तराखंड रोडवेज ने भी अपना किराया बढ़ाया है जिसमें रोडवेज की बसों के रूट पर आने वाले टोल के मुताबिक किराए में बढ़ोतरी की गई है।

किराए में बढ़ोतरी किए जाने से आम लोगों पर सीधा इसका असर पड़ेगा तो वहीं डीजल पेट्रोल के दामों में भी आम लोगों की कमर तोड़ रखी है इसके साथ बढ़ती महंगाई ने भी आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है और ऐसे में रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी की वजह से आम लोगों को महंगाई की एक और मार पड़ गई है।
कई रूट पर बसों का 5 से 10 रुपए तक किराया बढ़ा गया है टोल टैक्स का अतिरिक्त किराया अब यात्रियों से लेना शुरू किया है।

उत्तराखंड