सीएम धामी ने आईआरबी प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण

सीएम धामी ने आईआरबी प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- राजधानी देहरादून के सुद्धोवाला स्थित आईआरबी द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण और नए निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
उन्होंने कहा कि राज्य में 2 इकाइयां आईआरबी की स्थापित हैं अब तीसरी इकाई जिला चमोली में स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि झाझरा में एक अच्छा भवन बना है और पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संसाधन दुरुस्त करने के सरकार के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे चरम पर है ऐसे में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है। पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग काम करना होगा।

उत्तराखंड