रिपोर्ट- काशीपुर ब्यूरो
काशीपुर-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक बार फिर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
दिन दहाड़े तमंचे के बल पर बैंक में घुसकर बैंक से नगदी लूटकर लुटेरे फरार हो गए।काशीपुर के मुरादाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े कुछ बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और तमंचे के बल पर कैशियर से कैश लूट कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और टीम गठित कर जांच में जुट गई है साँथ ही आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है।