रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बारिश के पानी का संचय करने के मकसद से 2019 में भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरुआत करते हुवे 2021 से देश के सभी जिलों में लागू किया है और जिसमें सरकारी विभागों के साँथ साँथ लोगों की भी सहभागिता को सुनिश्चित किया गया है इसी अभियान की जमीनी हकीकत को परखने के लिये जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव व अमृत परियोजना और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने आज नैनीताल में अमृत परियोजना से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों के साँथ समीक्षा बैठक की और परियोजना के तहत किये गये कार्यो का फीडबैक लिया।
नैनीताल क्लब में आयोजित बैठक में जिले में स्थित जल श्रोतों,नदियों,तालाबों व नौलों में जल संचय को लेकर किये जा रहे कार्यो की अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली।
इस मौके पर जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव व परियोजना के नोडल अधिकारी जोशी ने कहा कि भारत सरकार ने परियोजना के तहत इस वर्ष राज्य के प्रत्येक जिलों को 75-75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया है जिसमें नैनीताल जिले में अमृत सरोवर के तहत करीब 88 जगहों को चिन्हित किया गया है और आगामी 15 अगस्त तक 35 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया है।
जोशी ने कहा कि पानी की उपलब्धता सबके पास रहे इसके लिये सभी को मिल जुलकर कार्य करना होगा तभी हम पानी का संचय करने में सफल होंगे और आने वाली पानी की दिक्कतों से निजात पा सकेंगे।