रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील में नौकाविहार करते समय सैलानियों को लाइफ जैकेट पहनना जरूरी होगा बगैर लाइफ जैकेट के सैलानी झील की सैर करते पाये गये तो नाव चालकों के साँथ ही नाव मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसके अलावा उनके नाव का लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा।
नगर पालिका नैनीताल को मिली शिकायत के बाद आज हरकत में आया पालिका प्रशासन ने झील किनारे जाकर मुनादी कराई और सख्त लहजे में चेतावनी देते हुवे सभी नाव चालकों को निर्देश जारी नियमों का पालन करने के निर्देश दिये।
मौके पर पहुंचे नगर पालिका के ईओ आलोक उनियाल ने कहा सुरक्षा के मद्देनजर झील में नौकाविहार करते समय सैलानियों को लाइफ जैकेट पहनना जरूरी है जिसकी जिम्मेदारी नाव चालकों की होती है ऐसे में अगर उनके द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा ईओ उनियाल ने कहा चूंकि मानसून सीजन की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में नालों का पानी सीधे झील में समाता है जिससे पहाड़ों से मलवा नालों के जरिये झील में कम से कम आये इसको लेकर सिचाई विभाग के साँथ मिलकर साफ-सफाई की कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे कि झील में मलवा न जाये और झील साफ-स्वच्छ बनी रहे।