रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- आगामी चार जुलाई से धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो जाएगी। प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। भीड़ का दबाव बढ़ने पर इस बार भी हिल बाईपास मार्ग खोला जाएगा।
हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय ने हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय पर मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा किया के निर्देश दिये। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ने पर हिल बाईपास मार्ग खोला जाएगा। कांवड़ मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।