बदमाशों ने काटा एटीएम- 8 लाख से अधिक चोरी की घटना को दिया अंजाम

बदमाशों ने काटा एटीएम- 8 लाख से अधिक चोरी की घटना को दिया अंजाम

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- हरियाणा मेवात गैंग ने एक बार फिर नेशनल हाइवे पर स्थित SBI के ATM मशीन को काट कर 8 लाख से ज्यादा की नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ गैंग इतना शातिर है कि इन्होंने महज 8 से 9 मिनट के भीतर ही ATM मशीन को काटा पैसा चोरी किया और देखते ही देखते फरार हो गए ये घटना देहरादून के नेशनल हाइवे 7 डोईवाला कोतवाली इलाके की है।
वही घटना के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए सक्रिय हुई देहरादून पुलिस ने तकरीबन 400 से ज्यादा CCTV खंगाले तब पुलिस को पता चला की ये गैंग हरियाणा मेवात का है जिसके बाद नूह जिले की पुलिस की मदद से दून पुलिस ने वारदात में शामिल 2 सदस्य हामिद और अनीश के साथ ही सद्दाम की पत्नी नजमा को अरेस्ट कर लिया है जबकि गैंग का मुख्य सरगना सद्दाम और तस्लीम अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

वही इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस ATM बूथों की सुरक्षा को लेकर बैंक के अधिकारियों से समन्वय कर सुरक्षा कर्मी तैनात करने की कवायत करेगी हालांकि पूर्व में हो चुकी कई घटनाओं के बाद भी बैंक की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाए गए है जो पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है।

उत्तराखंड