सैनिक कालोनी के लोगों ने मेयर से लगाई फरियाद कहा- कई वर्षों से सड़क में झेल रहे जल भराव की समस्या से दिलवाओ निजात

सैनिक कालोनी के लोगों ने मेयर से लगाई फरियाद कहा- कई वर्षों से सड़क में झेल रहे जल भराव की समस्या से दिलवाओ निजात

Spread the love

रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- हल्द्वानी के वार्ड नम्बर 53 आरटीओ रोड स्थित सैनिक कालोनी के लोगों ने मेयर जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला के घर जाकर गली में उपजे जल निकासी व जल भराव की समस्या से अवगत कराया और गली में में सीसी रोड बनवाने की मांग करी।
इस दौरान सैनिक कालोनी के लोगों ने मेयर को बताया कि वो कई वर्षों से यहाँ निवास करते हैं मगर उनको लंबे समय से गली में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है और छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक को आवाजाही में दिक्कतें होती है।
इस मौके पर मेयर जोगेन्दर ने कलोनी वासियों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकत्री मंजू शाह,रेनू,गीता, रजनी,पुष्पा,पूरन सिंह,मुकेश व जितेंद्र सिंह रावल मौजूद रहे।

उत्तराखंड