



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में लगातार हो रही आफत की बारिश लोगों पर मुसीबत बनकर बरस रही है कहीं सड़कों को नुकसान हो रहा है,पहाड़ियां दरक रहीं हैं तो वहीं बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है।
बात नैनीताल जिले के कोटाबाग ग्राम पंचायत ओखलढूंगा की करें तो यहाँ बादल फटने से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

यहाँ आसमान से ऐसी आफत बसरी कि लोगों के घर और गौशालों में भारी मलवा घुस गया और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया इससे ग्रामीणों को खेती खलिहानी में भी काफी नुकसान हुआ है।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुवे बताया कि बादल फटने के बाद से 50 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हुवे हैं और करीब 10 से 15 परिवारों को सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक उनके द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन से डोन नाले में तटबंध बनाये जाने की मांग की गई थी जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी और नतीजा ये कि एक बार फिर डोन नाले में बहते पानी ने रौद्र रुप लेते हुवे गांव में तबाही मचा दी जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है।

मुसीबत में पड़े ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से उक्त नाले में तटबंध का निर्माण करने व किसानों की नष्ट फसल का सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग करी है।
हालाकि गनीमत रही कि इतनी बड़ी आपदा में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है जो एक सुखद समाचार है।





