सर्वे टीम को मिले रहे चौंकाने वाले निशान- ज्ञानवापी में मिली 4 फिट की और त्रिशूल

सर्वे टीम को मिले रहे चौंकाने वाले निशान- ज्ञानवापी में मिली 4 फिट की और त्रिशूल

Spread the love

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी- वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार से शुरु हुवे सर्वे टीम को चौंकाने वाले चिन्ह मिले हैं।
करीब 41 सदस्यीय एसएसआई की टीम ने आज से सर्वे का काम शुरु कर दिया है।
आज शनिवार को वजूखाने को छोड़कर मस्जिद के अन्य हिस्सों का सर्वे किया इससे पूर्व पहले दिन यानी शुक्रवार को सर्वे के दौरान परिसर की आकृति तैयार करने के साँथ ही परिसर की माप जोख की गई जिसमें दीवारों और उसके आसपास के हिस्सों से साक्ष्य जुटाये थे।
हिन्दू पक्ष की तरफ से तहखाने में 4 फिट की मूर्ति और त्रिशूल के मिलने का दावा किया जा गया है जिनकी जांच भी की जा रही है।

उत्तराखंड