श्री गुरु गोविंद सिंघ के चारों साहिबजादों की याद में लगाया चाय का लंगर

श्री गुरु गोविंद सिंघ के चारों साहिबजादों की याद में लगाया चाय का लंगर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध गुरुद्वारा सिंह सभा नैनीताल में श्री गुरु गोविंद सिंघ जी के चारों साहिबजादों की याद में चाय का लंगर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा चारों साहिबजादों को नमन करते हुवे इसको शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें उनकी याद में गुरुद्वारे में गुरुवाणी हो रही है और कई तरह के कार्यक्रम भी हो रहे हैं साँथ ही प्रेम श्रद्धा पूर्वक चाय का लंगर लगाया गया है।

25 से 27 दिसम्बर तक नैनीताल गुरुद्वारे में 3 से सांय 6 बजे तक चाय का लंगर लगाया जा रहा है।
नैनीताल में इन दिनों क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिये बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंचे हुवे हैं वो भी इस चाय के लंगर में पहुंचकर चुस्कियां ले रहे हैं।

उत्तराखंड