रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज पूरा देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और प्रेरणा ले रहा है।
भारतीय जनता पार्टी भी गुरु गोविंद सिंह के 4 साहिबजादों की कुर्बानी के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मना रही है।
पर्यटन नगरी नैनीताल में भी आज बीजेपी ने प्रसिद्ध गुरुद्वारा सिंह सभा में वीर बाल दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया और साहिबजादों के बलिदान को याद कर नमन किया।
विधायक सरिता आर्य व कार्यक्रम के जिला सह संयोजक मनोज जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे में माथा टेकने और गुरुवाणी के शबद-कीर्तन का पाठ भी किया।
इस दौरान गुरुद्वारे में लंगर कराने के साँथ ही बच्चों को कॉपी-किताबें भी बांटी गई।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल रावत,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,तारा राणा,नितिन कार्की,दयाकृष्ण पोखरिया व तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।