रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने भू कानून, मूल निवास सहित राज्य निर्माण सेनानियों की समस्त मांगो को लेकर उत्तराखंड के समस्त सांगठनिक जिलों सहित सभी जिलों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किये।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि संगठन सभी जगह से मूल निवास, भू कानून एवं राज्य आंदोलनकारी को राज्य निर्माण सेनानियों का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के समस्त जिलों से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन प्रेषित किये गये।
संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि यह प्रदेश मातृशक्ति की आहुति से बना है अगर वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य होगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज डोबरियाल ने बताया कि लंबे समय से उत्तराखंड में समय-समय पर मूल निवास, भू कानून सहित राज्य निर्माण सेनानियों की मांगे उठाती आ रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।