यंग ऐज पर हार्ट अटैक के मामलों में तेजी- अगर आप भी इस खतरे से खुद को बचाना चाहते हैं तो जाने एक्सपर्ट डॉ सुधांशु सिंह की सलाह- जानें सर्द मौसम में किये जाने वाले उपाय- सैलानियों के लिये भी हैं टिप्स

यंग ऐज पर हार्ट अटैक के मामलों में तेजी- अगर आप भी इस खतरे से खुद को बचाना चाहते हैं तो जाने एक्सपर्ट डॉ सुधांशु सिंह की सलाह- जानें सर्द मौसम में किये जाने वाले उपाय- सैलानियों के लिये भी हैं टिप्स

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भागमभाग भरी जिंदगी में अगर आप हाई ब्लड प्रेशर,डायबिटीज,गड़बड़ लिपिड प्रोफाइल,बढ़ा कोलेस्ट्रॉल व अधिक वजन की दिक्कतों से जुझ रहे हैं तो आपको खासकर जाड़ों के मौसम में सर्तक रहने की जरूरत है क्योंकि ये सभी तरह की परेशानियां आपके लिये हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ाती हैं।


इन्ही सारी समस्याओं को लेकर नैनीताल के बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु सिंह से संवाद किया तो उन्होंने स्थानीय,ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों व खासकर इस मौसम में नैनीताल घूमने आने वाले सैलानियों के लिये जरूरी सलाह देते हुवे अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
:——-आईये जानते हैं क्या कहा है डॉ सुधांशु सिंह ने:—–

उत्तराखंड