स्वस्थ व सार्थक जीवन हेतु परामर्श व संदर्भ सेवाएं देती किरन दीक्षित

स्वस्थ व सार्थक जीवन हेतु परामर्श व संदर्भ सेवाएं देती किरन दीक्षित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीड़ी पाण्डे जिला चिकित्सालय नैनीताल में स्थापित “डी एस आर सी” क्लीनिक में यौन रोगो से संबंधी परामर्श व दवाओं का वितरण किया जा रहा है और इस अभियान को सफलता पूर्वक संपादित कर रहीं है सेंटर में तैनात परामर्शदाता किरन दीक्षित।
अस्पताल में स्थापित ये एक ऐसा स्थान है जो “एचआईवी” की रोकथाम के बारे में जानकारी देने के लिये एक विंडो प्रदान करता है साँथ ही यौन रोगियों को परीक्षण सुविधाएं देने के साँथ ही सकारात्मकता के साँथ लोगों को उपचार,देखभाल और सहायता प्रणाली से भी जोड़ रहा है।

“एचआईवी” एड्स के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्थापित सेंटर में परामर्श के साँथ ही दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है जिसमें 7 कलर कोडेड किट्स मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि यौन रोगों से ग्रसित लोगों का सुचारु रुप से उपचार हो सके।
सेंटर में तैनात परामर्शदाता किरन दीक्षित द्वारा एचआईवी एड्स की मरीजों को जानकारी दी जा रही है जिससे कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को प्रायोजित योजना के रूप में कार्यान्वित किया जा सके।
किरन दीक्षित की माने तो उनके सेंटर में रोजाना एक दर्जन से अधिक मरीज पहुंच कर सरकारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं जिससे की जागरूकता बनी रहे।

उत्तराखंड