रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नैनीताल के प्रसिद्ध चिड़ियाघर में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की सहूलियत को देखते हुवे चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही ऑनलाइन टिकिटिंग की व्यवस्था को शुरु करने जा रहा है इससे लोगों को लाइन में लगने जैसी दिक्कतों से छूट मिलेगी और वो घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
नैनीताल की खूबसूरत वादियों का दीदार करने आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बने चिड़ियाघर में जू प्रशासन ने सुविधाओं में इजाफा करते हुवे ये निर्णय लिया है।

चिड़ियाघर के निदेशक चंद्रशेखर जोशी ने “त्रिशूल वाणी” से वार्ता कर बताया कि जू की बेवसाइड पहले से ही बनी है उसमें केवल पेमेंट गेटवे लगाना है जिस पर मंथन किया जा रहा है और जल्द ही ऑनलाइन टिकिटिंग की व्यवस्था को लागू किया जायेगा।
अगर आप भी नैनीताल के चिड़ियाघर में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिये ऑनलाइन टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो आने वाले दिनों में आपको ये सुविधा मिलने वाली है।