



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब खड़े लावारिश वाहन अक्सर यातायात के साँथ ही लोगों के लिये दिक्कत पैदा करते हैं इन्ही सारी दिक्कतों को देखते हुवे सख्त नियम भी बनाये गये हैं मगर नियमों का कुछ ही हद तक पालन होते नजर आता है।
बात पर्यटन नगरी नैनीताल की करें तो यहाँ बीते 8 जनवरी को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शहर के कई स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उनको सड़क के किनारे लावारिश वाहन नजर आये जिस पर उनके द्वारा पुलिस को सड़कों,सार्वजनिक क्षेत्रों और अन्य स्थानों से लावारिश वाहनों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिये गये थे मगर आज तक उस दिशा में पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया और स्तिथि जस की तस बनी है।

एसबीआई बैंक के पास बैठने के लिये सड़क किनारे बैंच बनाये गये हैं मगर लोगों के बैठने वाली बैंच पर लावारिश स्कूटी ने कब्जा किया है जिस पर अपने निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने नाराजगी जताते हुवे वाहन को तत्काल हटाने के लिये कहा था आज इतना समय बीत जाने के बाद भी ये वाहन आदेशों की हवा उड़ाता नजर आ रहा है और शान से अपनी जगह में खड़ा है।





