रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” कालाढूंगी के मोतीबाग फार्म की बुजुर्ग सुमन आनंद का जीवन भी पेयजल के बिना कुछ ऐसा ही बीता।
48 साल बाद सुमन आनंद को शुद्ध पेयजल का लाभ मिला वो तकरीबन 50 सालों से कालाढूंगी में रहती हैं मगर आज तक उनके पास पानी का नल नहीं था वो नहर का पानी उपयोग में लाती थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत 2019 में शुरु की गई हर घर नल योजना का लाभ गांव-गांव और प्रत्येक व्यक्ति उठा रहा है केंद्र सरकार द्वारा सभी घरों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का मकसद भी तेजी से पूरा हो रहा है लेकिन सुमन आनंद को इस योजना का लाभ भी नहीं मिला लिहाजा पिछले 48 सालों से वो नहर का दूषित पानी पीने को मजबूर थीं।
हर घर जल मिशन योजना का लाभ भी उन्हें 6 वर्षो बाद मिला है।
उनको साफ-स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिन्होंने अपने जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सुमन आनंद की फरियाद को सुना और कुछ ही घंटों में उनको योजना का लाभ दिलवाया।
48 सालों के लंबे इंतजार के बाद जब उनके घर में नल से पानी आया तो उनकी खुशी देखने लायक थी।
इस योजना का लाभ दिलवाने के लिये उन्होंने कमिश्नर दीपक रावत का आभार जताया।