रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- देश भर के कई बड़े शहरों के साथ ही उत्तराखंड भी नशा तस्करों के टारगेट पर है जहां चरस,अफीम,स्मैक सहित अन्य ड्रग्स की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही है नशा तस्कर खास तौर पर उन युवाओं को अपना निशाना बना रहे है जो कॉलेज इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेश और देश के भविष्य को नशे की गर्द से बचाने के लिए 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने की मुहिम छेड़ी हुई है जिसके मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस भी लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए झारखंड से आ रहे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 300 किलो डोडा और 5.5 अफीम की खेप बरामद की है पुलिस ने उत्तराखंड यूपी के बॉर्डर पर जब ट्रक रोक तलाशी ली तो पुलिस भी ये देख कर हैरान थी कि शातिर तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचाने के लिए 300 किलो डोडा और 5.5 किलो अफीम को छिपाने के लिए रद्दी के बीच मे जगह बनाई गई थी STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने बताया कि इस मादक पदार्थ का इस्तेमाल आगामी चुनाव और होली के लिए किया जाना था वही पुलिस को पूछताछ में कई अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिली है जिस इनपुट को वेरिफाई किया जा रहा है।