रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- तीर्थ नगरी हरिद्वार के कनखल स्थित राजघाट में राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई और राधा कृष्ण के भजनों में लोग जमकर थिरके और देर रात तक कृष्ण के भजनों में भक्त लोग डूबे रहे।
राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में खाटू श्याम के दरबार में वृंदावन बरसाना की होली के गीत गाए गए। खाटू श्याम के दरबार में इस अवसर पर हवन पूजन भी किया गया और खाटू श्याम की आरती उतारी गई।
दिल्ली से आई भजन गायकों की टोली ने कृष्ण और होली से जुड़े तमाम भजनों को गाया जिसका मौजूद लोगों ने खूब आनंद लिया और कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आये।