Forest Fire:- ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी हुवे नामित

Forest Fire:- ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी हुवे नामित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वनाग्नि के सम्बन्ध में बताया कि कुमाऊं मण्डल में आज सायं 4 बजे तक पिथौरागढ, बागेश्वर, चम्पावत व उधमसिंह नगर मेंं आग की कोई घटना नहीं पाई।
उन्होने बताया कि जनपद नैनीताल के डिवीजन हल्द्वानी,नैनीताल व रामनगर में संवेदनशील क्षेत्रो में कुछ आग घटनायें हुई है। टीमें रात-दिन लगातार इन क्षेत्रों आग बूझाने के लिए कार्य कर रही हैं। आग पर बेहतर तरीके से काबू पाने लिए सभी जिलाधिकारी एवं डीएफओ को निर्देश दिये है।


उन्होने कहा कि पीआरडी एवं होमगार्ड की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती जिलाधिकारी नैनीताल, बागेश्वर एवं अल्मोडा द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा अतिरिक्त फोर्स जो वनाग्नि क्षेत्रों में जायेगी उन्हें प्रशिक्षण दे दिया है साथ ही वन विभाग में अतिरिक्त वाहनों की जो डिमांड आई थी अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करा दिये हैं।
कमिश्नर रावत ने कहा कि जिन क्षेत्रों में आग लगती है सबसे पहले ग्रामवासी को पता चलता है। जहां -जहां आग लगती है सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को नोडल नामित किया गया है।
उन्होने कहा कि जहां सडक पर आग लगती है फायर ब्रिग्रेड की मानिटरिंग जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा मानिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं।

Uttarakhand