रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राजा हो या रंक कमजोर हो या बाहुबली ईश्वर की आस्था हर किसी को अपने दर पर खींच ही लाती है।
आज बाहुबली सांसद धनंजय सिंह जब बाबा के दर पर कैंची धाम पहुंचे तो लगा हर किसी के जीवन मे कुछ न कुछ अपूर्ण है और ईश्वर के प्रति आस्था और उम्मीद ही उसे पूर्णता प्रदान करती है ये ऐसा दर है जहाँ पर हर कोई नतमस्तक होता है।
आपको बता दें कि जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह पर वर्ष 2021 में एक पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रचने का आरोप था हत्याकांड के एक मामले में उनको आरोपित किया गया उसके बाद से वह जेल में बंद थे जिसके बाद बीते रोज उनकी उच्च न्यायालय द्वारा जमानत मंजूर की गई।
बरेली के सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद बाहुबली धनंजय सिंह लावलश्कर के साँथ बाबा के दर कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किये और पूजन किया।