



रिपोर्ट- रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड)
रुद्रप्रयाग-(उत्तराखंड)- पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए बह रही है। नदी किनारे स्थित सभी घाट व रास्ते जलमग्न हो गये हैं।

नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
नदी किनारे जाने वाले रास्ते भी बंद हो गये हैं। घाट भी जलमग्न हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से लगभग 30 मीटर दूर भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति स्थित है, लेकिन अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से मूर्ति का पानी के भीतर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी ही बारिश जारी रही तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।





