अनीश दयाल सिंह को डिप्टी NSA का जिम्मा

अनीश दयाल सिंह को डिप्टी NSA का जिम्मा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अनीश दयाल सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया है।
अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई।
केंद्र सरकार ने उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।
अनीश दयाल सिंह सीआरपीएफ के डीजी रह चुके हैं।
इससे पहले वह आईटीबीपी के भी महानिदेशक पर भी रह चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में कार्य किया है।
सिंह दिसंबर 2024 में रिटायर्ड हुए थे।

Uttarakhand