सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश- वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन

सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश- वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जनपद में वन्य जीवों के हमलों में स्थानीय लोगों के मारे जाने या घायल होने की दु:खद घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी जनपद में कैम्प करते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर वन्य जीवों से आम लोगों के बचाव की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में हाल के दिनों में प्रदेश के भीतर वन्य जीवों के हमले में आम लोगों के मारे जाने या घायल होने की घटनाओं पर चिंता जताई।
उन्होंने विशेषकर पौड़ी जनपद की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सचिव राजस्व और सचिव मुख्यमंत्री एसएन पांडेय को पौड़ी पहुंच दो दिन तक कैम्प करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सचिव राजस्व को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, वन अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ विचार- विमर्श कर वन्य जीवों के हमलों से बचाव की रणनीति तय की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार वन्य जीवों से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस काम में विशेषज्ञों की राय ली जाए साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जाए।
मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों का तत्काल राहत राशि विवरण के साथ ही घायलों का भी समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand