उपलब्धि:- डॉ माधव प्रसाद त्रिपाठी हिंदी सलाहकार समिति राजभाषा विभाग के सदस्य नामित

उपलब्धि:- डॉ माधव प्रसाद त्रिपाठी हिंदी सलाहकार समिति राजभाषा विभाग के सदस्य नामित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कारपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) की हिंदी सलाहकार समिति के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा सदस्य नामित किए गए हैं, जिनमें पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक(पूर्ण आवासीय विद्यालय) नैनीताल के हिंदी विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी को गैर-सरकारी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
आपको बता दें कि इन समितियों में मंत्रालय के मंत्री अध्यक्ष होते हैं और नियमों के अनुसार, राजभाषा विभाग की सहमति के बाद अन्य गैर-सरकारी सदस्य जो हिन्दी के अच्छे जानकार हों और मंत्रालय के कार्यक्षेत्र से जुड़े हों नियुक्त किए जाते हैं ताकि राजभाषा हिंदी के प्रयोग और कार्यान्वयन पर सलाह दी जा सके।

Uttarakhand