रोशनी पर्व में लक्ष्मी पूजन से सौभाग्य- नैनीताल की रेखा त्रिवेदी ने बनाई 5 फीट की लक्ष्मी- कुमाऊं अंचल में दीपावली पर घर-घर बनाई जाती है लक्ष्मी- गन्ने से तैयार लक्ष्मी पर्यावरण संरक्षण के साँथ-साँथ समृद्धि की प्रतीक

रोशनी पर्व में लक्ष्मी पूजन से सौभाग्य- नैनीताल की रेखा त्रिवेदी ने बनाई 5 फीट की लक्ष्मी- कुमाऊं अंचल में दीपावली पर घर-घर बनाई जाती है लक्ष्मी- गन्ने से तैयार लक्ष्मी पर्यावरण संरक्षण के साँथ-साँथ समृद्धि की प्रतीक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कहते हैं माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है वहाँ सुख समृद्धि का अहसास होता है और दीपावली पर्व पर विशेष रुप से माँ लक्ष्मी का पूजन किया जाता है जिससे कि उनकी कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे।

कुमाऊं अंचल में दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी पूजन की अनूठी परम्परा है यहाँ पर ना केवल लक्ष्मी पूजन होता है बल्कि लोग खुद घर पर गन्ने से लक्ष्मी का स्वरुप तैयार कर सौभाग्य की देवी को पूजते हैं लोग एक दूसरे घर लक्ष्मी दर्शन करने जाते हैं और एक दूसरे को दीपावली की बधाई देकर खुशियां सांझा करते हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आज हम आपको दीपोत्सव पर नैनीताल की रेखा त्रिवेदी के घर की लक्ष्मी के दर्शन करा रहे हैं रेखा ने घर पर 5 फीट की राज लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी और धन लक्ष्मी बनाई है वो सालों से घर पर लक्ष्मी तैयार करती हैं यूं तो ये घर-घर में लक्ष्मी तैयार की जाती है पर जितना भव्य रुप में ये माता की मूर्ति तैयार करती हैं उनकी बड़ी लक्ष्मी कोई नहीं बनाता।

रेखा बताती हैं उनके यहाँ सालों से चली आ रही ये परम्परा विरासत में मिली है वो बताती हैं लक्ष्मी को तैयार कर खील,चावल आदि चढ़ाएं जाते हैं जो समृद्धि का प्रतीक है।
समृद्धि इस बात कि उनके घर से कभी कोई भूखा ना जाये माँ लक्ष्मी अन्नपूर्णा बनकर हमेशा घर में वास करें।

उत्तराखंड