खेल महाकुंभ- विजयी प्रतिभागियों का सम्मान

खेल महाकुंभ- विजयी प्रतिभागियों का सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- न्याय पंचायत ज्योलीकोट के विद्यालयों का खेल महाकुंभ बालक-बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग का शुभारंभ रामलीला मैदान में किया गया।दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में क्रमशः देवेश कुमार,मृणाल कुमार,देव कुमार,बालिका वर्ग में हिमानी,सौम्या आर्या,वैशाली आर्या,800 मीटर दौड़ में अक्षय कुमार,हर्षित कुमार,कमल पांडे,बालिका वर्ग में समीक्षा बिष्ट,प्रियंका जलाल,योगिता आर्या,1500 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार,गौरव सिंह,अभय काम्बोज,बालिका वर्ग में समीक्षा बिष्ट,योगिता आर्या, इशिका आर्य,प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

इससे पूर्व ग्राम प्रधान ज्योलीकोट शशि चनियाल व भल्यूटी ग्राम सभा की प्रधान रजनी रावत ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य के एस बुधियाल,संकुल प्रभारी दिनेश बर्गली,पीटीआई दिनेश चंद्र,इला जोशी,दान सिंह,राम सिंह जीना,वरिष्ठ लेखक नन्दा बल्लभ पांडे,पूर्व प्रधान जीवन चन्द्र,रामदत्त,उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक स्वर्णकार,एच खान व निर्मल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उत्तराखंड