रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बाल दिवस की पूर्व संध्या पर महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना भी की गई।
प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि नेहरू को बच्चों से बेहद प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें देवाशीष बिष्ट,बैलून फाइट में चेतना जोशी,म्यूजिकल चेयर रेस में विनीता रौतेला,बैलून रेस में मनन जोशी,मार्बल रेस में लक्ष्य बिष्ट,विवेक व तनिष्क, मेंढक कूद में भावेश तथा बोरा रेस प्रतियोगिता में कार्तिक धामी व दिव्यांशु गिरी अव्वल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साँथ ही बच्चों को कोविड से बचाव को लेकर तैयार की गई वस्तुएं भी वितरित की गईं।