पानी की समस्या- धरने पर सभासद

पानी की समस्या- धरने पर सभासद

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर में बीते लंबे समय से पीने के पानी की समस्या लगातार आ रही है जिसको लेकर पूर्व में भी कई सामाजिक संगठनों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संस्थान से पानी की समस्या को दूर करने की मांग की जा चुकी है। उसके बाद भी नगर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बरकरार है।

मंगलवार को सभासद भगवत रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य सभासदों द्वारा जल संस्थान के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया सभासद भगवत रावत ने कहा कि बीते लंबे समय से उनके क्षेत्र नारायण नगर 12 पत्थर व पॉलिटेक्निक में पानी की समस्या को लेकर उनके द्वारा कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है उसके बाद भी पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जिसको लेकर मंगलवार को उनके द्वारा जल संस्थान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और उन्होंने कहा कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाता तब तक वे धरना जारी रखेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भाजपा नेता अरविंद पडियार,सभासद पुष्कर बोरा,सभासद मनोज जगाती व विश्वकेतु आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड