सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास पर रंगारंग कार्यक्रम

सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास पर रंगारंग कार्यक्रम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनी महिला व बाल विकास समिति द्वारा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास हेतु देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का गुरुवार को नगर के शैले हॉल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट व सामाजिक कार्यकर्ती पुष्पा भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय शहीद सैनिक व मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में संस्था की हंसी रावत,कमला अधिकारी,मुन्नी,सुशीला, जानकी,कविता व कमला पवार द्वारा कुमाऊँ का प्रख्यात झोड़ा नृत्य मार झपेका की प्रस्तुति दी गई।

नई दिशाएं संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सबसे पहले ओ नंदा सुनंदा तू देड़ है जाए,बंदना आदि कई मनमोहक कार्यक्रमों से हॉल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समिति की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी थापा ने बताया कि
हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास हेतु देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि संस्था द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक कुमाऊँ की लोक कला ऐपण का 15 दिवसीय कार्यक्रम सैनिक स्कूल व मोहन लाल साह बालिका विद्यालय में किया गया था जिनकी प्रदर्शनी भी हॉल में लगाई गई थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,बिशन मेहता,गोपाल बिष्ट,कुंदन बिष्ट,नीता बिष्ट,जीवंती भट्ट, अरविंद पडियार,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सुनीता आर्य,मनीषा मनाली,शैलजा हिमांशु,ललित मोहन,संगीता टम्टा,अजय कुमार,अनिल कुमार,प्राची बिष्ट,कविता भंडारी,पूजा प्रसाद,हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड