रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिनों एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत को 2014 में “वास्तविक स्वतंत्रता” प्राप्त हुई थी जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई थी इससे पहले 1947 में मिली स्वतंत्रता तो भीख थी। जिसके बाद चारो और उनकी किरकिरी हो रही है और लोग उनका जमकर विरोध भी कर रहे है जिसको लेकर मंगलवार को नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल बिष्ट व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने तल्लीताल गांधी पार्क में कंगना रनौत की बयानों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
गोपाल बिष्ट ने कहा कि कंगना रनौत को आजादी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनेत्री द्वारा घोर अपमान किया गया है इसलिए भारत सरकार को उन को दिए गए पद्मश्री सम्मान को वापस लेना चाहिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी तथा राज्य गठन के संस्थापकों में रहे स्व विपिन तिवारी,हेमवती नंदन बहुगुणा व गुलाब सिंह जो 7 बार उत्तर प्रदेश सरकार में उत्तराखंड का नेतृत्व करते रहे ऐसे तमाम नेताओं को कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया जोकि अत्यंत खेद का विषय है।