रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से लगे सौड़ गांव में आज भालूओं के झुंड ने घास लेने गई महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
इस दौरान महिला के साँथ मौजूद साथियों द्वारा भालूओं के हमले से छुड़ा लिया और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए बीडी पाण्डे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि खष्टी देवी अपने खेत के पास जंगल में गाय बछड़ों के लिये घास लेने गई थी इस दौरान गांव के नीरज बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, दीपा जोशी, सुनीता उसके साथ मौजूद थे इसी बीच भालूओ के झुंड ने महिला पर हमला किया मगर नीरज और पुष्कर ने साहस का परिचय देते हुवे भालूओं पर डंडे और पत्थरों से हमला कर खष्टी देवी को उनके चंगूल से छुड़ाया तब तक महिला लहुलुहान हो चुकी थी।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र बिष्ट ने बताया वैसे तो गांव के जंगलों में भालू रहते हैं लेकिन खेत के पास जंगल में पहले कभी नहीं देखा गया पहली बार है जब भालू खेत के पास जंगल से पहुंच गए हैं जहां पर गांव के लोग जानवरों के लिए चारा लेने जाते हैं वहां मौजूद थे और आगे ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।