रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सुख-शांति व समृद्धि के लिये आगामी 12 अगस्त को नैनीताल-भवाली रोड पर स्थित सिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर में हवन पूजन के साँथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मालिक व चालक टैक्सी यूनियन भवाली द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 12 अगस्त दिन सोमवार को माँ मनसा देवी की पूजा अर्चना के साँथ ही विशाल भंडारा किया जाना है जिसमें आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में भक्त व नैनीताल पहुंचे सैलानी शामिल होंगे।
टैक्सी यूनियन की तरफ से सभी भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दैवीय कार्य में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।