एक नई पहल:- दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने सदस्यों को दिए आई कार्ड

एक नई पहल:- दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने सदस्यों को दिए आई कार्ड

Spread the love

रिपोर्ट- दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली- दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) के सदस्यों को संगठन के सदस्यता आई कार्ड दिए जाने की शुरुआत मंगलवार को कर दी गई।
डीजेए के 7 जंतर मंतर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में
डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने पहला आई कार्ड डीजेए के वरिष्ठ सदस्य और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी को दिया। इसके बाद मौजूद अनेक सदस्यों को रास बिहारी ने आई कार्ड प्रदान किए।
इस मौके पर रास बिहारी ने कहा आज अनेक वर्ष बाद एक अच्छी शुरुआत डीजेए में हुई है और अन्य सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे भी जल्द से जल्द अपनी ताजा डिटेल उपलब्ध कराएं।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए राष्ट्रीय आई कार्ड भी बनाया जा रहा है। देश भर में जो भी इस आई कार्ड को पाना चाहता है, उसे अपनी राज्य इकाई के माध्यम से आवेदन करना होगा।
मंगलवार को पहले दिन डीजेए के निम्न सदस्यों को आई कार्ड दिए गए – रास बिहारी,राकेश थपलियाल,अशोक किंकर,कृष्ण देव पाठक, अमित गौड़,मान्वेंद्र कुमार,अशोक बड़थ्वाल, धीरेंद्र दुआ,प्रिय रंजन, प्रदीप श्रीवास्तव और अनिता चौधरी शामिल रहे।

Uttarakhand