रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कई संस्कृतियों में पौराणिक महत्व को संजोये व चीनी पौराणिक कथाओं में विशेष स्थान रखने वाले व चन्द्र देवी के साथी खरगोश जो दीर्घायु और अमरता का प्रतीक है अब वो उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक शहर नैनीताल के मालरोड की शान बनने जा रहा है।
दरअसल लोक निर्माण विभाग(PWD) द्वारा पर्यटकों व खासकर बच्चों को प्रेरित करने के मकसद से नैनीताल की मालरोड पर विशेष मिट्टी से तैयार किये गये खरगोशों की मूर्तियों की एक श्रृंखला वाले स्टैच्यू को लगाया गया है जिसको एक-दो रोज में उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया जायेगा।
खरगोशों द्वारा व्यक्त किये जाने वाले गहरे अर्थों को उजागर करने वाला Rabbit Statue न केवल अपनी सुंदरता के लिये जाना जायेगा बल्कि ये बच्चों को जीवन के महान मूल्यों को सिखाने में मददगार होगी साँथ ही “एकता में शक्ति” गुण का महत्व की सिखाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि Rabbit Statue पर्यटकों के लिये एक नया अनुभव होगा इसके अलावा शहर के अन्य कई जगहों पर भी भालू और कई जानवरों के Statue लगाने की योजना है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट व सचिव वेद साह ने विभागीय पहल का स्वागत करते हुवे कहा कि ये नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा।