रिपोर्ट- ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंह नगर-(उत्तराखंड)- रुद्रपुर के सिंह कॉलोनी में चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही एसएसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान ले लिया।
आरोप है कि चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर लात गस से पिटाई की गई बाद में डंडे से पिटाई करते हुए उसका सर फाड़ दिया।
वायरल वीडियो का संज्ञान खुद जिले के एसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा लिया गया।
उन्होंने कहा कि इस तरह कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है उन्होंने साथ तौर पर कहा कि जो भी व्यक्ति वीडियो में युवक को बहरेमी से पिता हुआ दिखाई दे रहा है उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।