रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ की एक मिनी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस पतंजलि योगपीठ फेस 1 से फेस 2 के लिए जा रही थी मिनी एम्बुलेंस जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
मौके पर मौजूद ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और सुरक्षित बाहर निकल आया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी, जिससे आसपास हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी इंचार्ज और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही पतंजलि योगपीठ के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं।