एक्शन:- कॉर्बेट लैंडस्केप से सटे रिसोर्ट में 40डेसिबल आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा- वन विभाग ने 4 रिसोर्ट पर की कार्यवाही

एक्शन:- कॉर्बेट लैंडस्केप से सटे रिसोर्ट में 40डेसिबल आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा- वन विभाग ने 4 रिसोर्ट पर की कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- रामनगर ब्यूरो
रामनगर-(उत्तराखंड)- 31st (न्यू ईयर) की रात कॉर्बेट लैंडस्केप से सटे 4 रिसोर्ट स्वामीयों को 50डेसिबल आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ गया।
वन विभाग ने 4 रिसोर्ट पर की कार्यवाही करते हुवे नोटिस भेजा है।
आपको बता दें कि कॉर्बेट पार्क से सटे ढिकुली क्षेत्र में 31st की रात 4 रिसॉर्ट्स पर वन विभाग द्वारा 50 डेसिबल से ज्यादा आवाज में डीजे बजाने पर
नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

बता दें कि वन्य जीव संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कॉर्बेट पार्क से लगते 500 मीटर का क्षेत्र साइलेंट ज़ोन घोषित किया गया है ताकि वन्यजीवों के आराम पर कोई खलल न पड़े,
तो ऐसे में रात्रि में 40 डेसिबल से ज्यादा व दिन में 50 डेसिबल से ज्यादा साउंड में डीजे बजाने पर उनके खिलाफ जुर्मानें के साथ ही वैधानिक कार्रवाई का नियम है।
वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि देर रात्रि हमारी वन विभाग की टीम कॉर्बेट पार्क से लगते रिसॉर्ट्स में रात्रि गस्त पर थी इस दौरान पाया गया कि 4रिसॉर्ट्स द्वारा 50 डेसिबल से ज्यादा आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिनके द्वारा साइलेंट ज़ोन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिसको लेकर हमारे द्वारा इन रिजॉर्ट स्वामियों को नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा इनके खिलाफ नियम तोड़ने पर 10हज़ार रुपये या इससे भी अधिक का जुर्माना वसुला जा सकता है।

उत्तराखंड