अंकित बिष्ट बनेंगे एक दिन के सांकेतिक एसडीएम

अंकित बिष्ट बनेंगे एक दिन के सांकेतिक एसडीएम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने रानीखेत तहसील अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में मिशन नवचेतना के नाम से एक सराहनीय पहल शुरू की है जिसमें विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जा रही है।
दरअसल संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने मिशन नवचेतना के नाम से विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जिसमें पिछली बार राजकीय इंटर कॉलेज चौमुधार की बालिका बबीता प्रथम आई और कुमारी बबीता को एक दिन के लिए रानीखेत तहसील का सांकेतिक एसडीएम बनाया गया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट की इस पहल की सभी ने सराहना की है।
इसी क्रम में आज दूसरी बार यह समान्य ज्ञान प्रतियोगिता राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज रानीखेत में आयोजित कराई गई जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में से अव्वल आए विद्यार्थियों में से एक सीनियर और एक जूनियर छात्र छात्रा के द्वारा इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में इस बार भी जीआईसी चौमुधार के छात्र अंकित बिष्ट ने 200 में से 137 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक्जाम एंड इवेंट कॉर्डिनेटर डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट की देखरेख में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने कहा कि मिशन नवचेतना के अंतर्गत दूसरी बार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सीनियर वर्ग में जीआईसी चौमुधार के अंकित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान भुजान स्कूल की निहारिका राणा ने प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि दोनों वर्गों के दो – दो बच्चों को एक दिन के लिए कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कराया जाएगा और जो ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त अंकित बिष्ट हैं उन्हें रानीखेत तहसील में एक दिन का सांकेतिक एसडीएम बनाया जाएगा।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव