रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड की राजनीति में हर रोज नई उठापटक देखने को मिल रही है जहाँ हजारों की संख्या में काँग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थाम लिया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने भी भाजपा के महानगर कार्यालय में पहुंच सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली है जिससे काँग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक काँग्रेस पौड़ी सीट से मनीष खंडूरी को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही थी
लेकिन नाम की घोषणा से पहले ही मनीष खंडूरी ने काँग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया है वही मनीष खंडूरी ने कहा कि भाजपा ने मेरे पिता को दो बार मुख्यमंत्री और बहन ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बना कर एहसान किए है साथ ही उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं के सामने ही राहुल गांधी को अच्छा आदमी बताया है लेकिन खंडूरी ने कहा कि अगर बात देश के नेतृत्व और विकास की हो तो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वो शख्सियत हैं जो लीडरशीप कर सकते हैं।