रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साँथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग की SST टीम पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है।
संयुक्त टीम द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया है इसी क्रम में बीती रात नैनीताल जिले के धानाचूली से एक बिल्डर से 5 लाख रुपये का कैश बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बिल्डर नोएडा का रहने वाला है जो पहाड़पानी में बिल्डिंग बनाकर उनको बेचता है।
बीती रात जब पुलिस और निर्वाचन आयोग SST की टीम चेकिंग कर रही थी जिसमें बिल्डर के पास से 5 लाख रुपये का कैश मिला और पूछताछ में उसने बताया कि वो मजदूरों तनख्वाह देने के लिये रुपया ला रहा है जिस पर टीम ने उक्त रुपयों की रसीद मांगी जिसको वो नहीं दिखा पाया।
कार्यवाई करते हुवे टीम द्वारा पैसा जब्त कर लिया।