रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष की सीट आरक्षित कोटे में जाने की अटकलों के बीच नेताओं की तरफ से दावेदारी का सिलसिला भी शुरु हो गया है।
इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व तमाम दायित्वों का निर्वहन करने वाले नेता अतुल पाल ने भी टिकट की दावेदारी पेश कर दी है उन्होंने कहा कि अगर नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष की सीट आरक्षित होती है तो उनकी तरफ से मजबूत दावेदारी पेश की जायेगी।
अतुल पाल ने कहा वो पिछले कई वर्षों से पार्टी की सेवा में जुटे हैं और उनको जो भी दायित्व मिला उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया है और आगे भी करते रहेंगे।