रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में निकाय चुनाव ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलियों ने चुनावी रण को फतह करने के लिये पूरा जोर लगा दिया है।
इसी कड़ी में आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी दौरे के दौरान नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जीवंती भट्ट और भवाली नगर पालिका से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रकाश आर्या के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित कर जनता से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करी।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुवे कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है और भारतीय जनता पार्टी उस व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करने में लगी है।
सीएम धामी ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी होगी जिससे नगरीय क्षेत्रों का समग्र विकास हो और लोगों को सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि सीएम धामी आज कुमाऊं के नैनीताल,हल्द्वानी और रुद्रपुर में तूफानी दौरा कर चुनावी जन सभाओं को संबोधित कर जनता से राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने की मांग कर वोट की अपील करेंगे।